Saturday, April 2, 2022

उल्कापिंड या कुछ और ? आसमान में रहस्यमयी रोशनी, लोग हैरान-परेशान

भोपाल : मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में शनिवार रात आठ बजे के आसपास आसमान से उल्कापिंड गिरने जैसी चमकती रोशनी ( mysterious light in the sky ) दिखी जिसका वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। हालांकि, उज्जैन स्थित जीवाजी वेधशाला के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि यह एक सामान्य घटना थी जिसमें संभवतः उल्कापिंड ( Meteorite In Madhya Pradesh ) शामिल थे।

बड़वानी जिले के लोगों ने बताया कि उन्होंने कुछ चमकीली वस्तु को गिरते हुए देखा। भोपाल, इंदौर, बैतूल एवं धार जिलों में भी इस आकाशीय नजारे के दिखने की खबरें हैं। शासकीय जीवाजी वेधशाला उज्जैन के अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र गुप्त ने बताया कि मेरे पास भी वीडियो आये हैं। इन्हें देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि यह उल्कापिंड ही है। ये सामान्य तौर पर गिरते रहते हैं। वहीं, बड़वानी से मिली रिपोर्ट के अनुसार आसमान में यह नजारा कुछ देर तक दिखा।

तरह-तरह की चर्चाएं
धूमकेतु जैसी यह आकृति उज्जैन, बड़वाह, बड़वानी और धार जिलों में भी नजर आई। इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गईं। कोई इसे यूक्रेनी मिसाइल तो कोई आग का गोला बता रहा। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/E2tCxG8

No comments:

Post a Comment

Yale outspends Ivy League peers in third-quarter federal lobbying: Here’s what it spent and the issues it targeted

Yale University spent $370,000 on federal lobbying in Q3 2025, its highest this year, outpacing other Ivy League peers. The university’s eff...