Monday, April 4, 2022

Begusarai News : स्वर्ण व्यवसायी से 20 लाख के जेवरात की लूट, 60 हजार कैश भी ले गए बदमाश

संदीप कुमार, बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर बेखौफ बदमाशों ने फायरिंग कर स्वर्ण व्यवसायी से करीब 20 लाख रुपये के जेवरात ( 20 lakh jewelery looted from gold trader ) और 60 हजार रुपए नकद लूट लिए। घटना बखरी थाना क्षेत्र के बखरी बाजार की है। बताया जाता है कि बखरी बाजार के अमन ज्वेलर्स के मालिक राजाराम स्वर्णकार अपने पुत्र विक्की कुमार के साथ दुकान बंद कर बाइक से अपने घर सलोना जा रहे थे, तभी बाजार में ही बाइक पर सवार तीन की संख्या में बदमाशों ने व्यवसायी को रोक लिया और 3 राउंड फायरिंग कर व्यवसायी से झोला लेकर फरार हो गए।

बताया जाता है कि झोला में करीब ₹60000 नकद और करीब 20 लाख रुपये मूल्य के जेवरात था। लूट की घटना से स्थानीय व्यवसायियों में काफी आक्रोश है। घटना की सूचना पर बखरी थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। स्थानीय व्यवसायियों ने कहा कि लगातार स्वर्ण व्यवसायियों को निशाना बना रहे हैं और लगातार लूट की जा रही है। लेकिन प्रशासन इसे रोकने में पूरी तरह से विफल है। अगर जल्द ही मामले का उद्भेदन नहीं हुआ तो व्यवसायियों के द्वारा आंदोलन किया जाएगा।

घटना की सूचना पर बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान पीड़ित व्यवसायी से मुलाकात की। विधायक ने कहा कि बखरी में लगातार अपराधी व्यवसायियों को निशाना बना रहे हैं। सदन में उनके द्वारा बखरी बाजार में पुलिस पीकेट बनाने की मांग की गई थी लेकिन उसे सरकार ने मना कर दिया। अगर जल्द ही स्वर्ण व्यवसायी लूटकांड का खुलासा नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/ADi7l4B

No comments:

Post a Comment

Which college is signing Trump’s compact?

New College of Florida is set to become the first university to sign the Trump HE compact, aligning with many provisions already. The colleg...