विजय कुमार, दरभंगा : बिहार में पिछले कई साल से शराबबंदी (Bihar Liqour Ban) लागू है। सरकार भी लगातार इस कानून को सख्त बना रही है। बावजूद इसके शराबी बेखौफ हैं और ऐसे-ऐसे कारनामे करके पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं जिन्हें सुन कर आपका भी सिर चकरा जाए। ताजा मामला दरभंगा जिला मुख्यालय के लहेरियासराय स्टेशन का है जहां एक नशेड़ी ने दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड (Darbhnga Samastipur Rail Route) पर कुछ देर के लिए ट्रेन परिचालन ही रोक दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।
हुआ ये कि नशे में एक शख्स लहेरियासराय स्टेशन के पास गुमटी नंबर 21 पर रेलवे ट्रैक के ऊपर ही लेटा हुआ था। उस वक्त एक तरफ से दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (Bihar Sampark Kranti Express) पास कर रही थी। दूसरी ओर से एक पैसेंजर ट्रेन आ रही थी। दोनों ट्रेनों के ड्राइवर की नजर ट्रैक पर लेटे हुए नशेड़ी पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में दोनों ट्रेनों को रोका गया। जीआरपी की टीम ने उसे पकड़ा है, जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/7aYdngC
No comments:
Post a Comment