Monday, April 4, 2022

इंदौर में नशा के लिए तैयार हो रहा सफेद पाउडर, 1700 में मिलता एक ग्राम, पुलिस से समझिए पूरी कहानी

इंदौर : एमपी आर्थिक राजधानी ड्रग्स माफियाओं के जाल में फंसा हुआ है। पिछले एक साल की कार्रवाई को देखकर इसका अंदाजा लागाया जा सकता है। इंदौर पुलिस ने इनकी कमर तोड़ने के लिए कई बड़ी कार्रवाई (indore police busted drugs selling gang) की है। एक बार फिर से पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। साथ ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 150 किलो नशे (drug one gram worth rs. 1700) का पाउडर और चार लाख रुपये नगद मिले हैं। साथ ही नोट गिनने की मशीन और इस पाउडर बनाने के उपकरण भी जब्त किए गए हैं। जब्त पाउडर की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 15 करोड़ 18 लाख रुपये बताई जा रही है।

MP Today Petrol Diesel Price Hike : पेट्रोल-डीजल की कीमतें बेलगाम, एमपी में कहां मिल रहा सबसे महंगा

दरअसल, इंदौर की चंदन नगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र में घूम रहे दो आरोपी आरिफ और कार्तिक को गिरफ्तार किया और उनकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उनके पास एक किलो नशे का पाउडर मिला। थाने लाकर उनसे सख्ती के साथ पूछताछ की गई तो दोनों आरोपियों ने बताया कि आरएनटी मार्ग पर चेतक सेंटर में इनका ऑफिस है। #IndoreWhitePowder #IndoreLatestNews #IndoreTodayNews




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/pfvebWo

No comments:

Post a Comment

Who is James Fishback, anti-H1-B US investor targeting Indian talent?

James T. Fishback, a 30-year-old U.S. investor and co-founder of Azoria Partners, is a prominent critic of the H-1B visa programme. He studi...