इंदौर : चार दिन पहले मध्यप्रदेश की जबलपुर पुलिस ने कटनी के बहोरीबंद से एक दूल्हे (indore police arrest groom) को घोड़ी पर चढ़ने से कुछ समय पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। दरअसल, जबलपुर में उसने एक युवती के साथ प्यार के नाम पर धोखा देकर उसका दैहिक शोषण किया था। अब इंदौर (indore fraud groom arrest) में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। निजी बैंक में सेल्समैन के तौर पर काम करने वाले अनुराग नामक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे घोड़ी पर चढ़ने से पहले पकड़ा है।
Chhattisgarh Summer Vacation : छत्तीसगढ़ में गर्मी की छुट्टी की घोषणा, जानें कब से बंद हो रहे स्कूल
दरअसल, मूल रूप से मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के सारंगपुर के रहने वाले अनुराग वातरे की बारात जिले के ही खिलचीपुर में जानी थी। इसके पहले ही एक्टिव हुई इंदौर पुलिस ने आरोपी को युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि युवती और आरोपी दूल्हा अनुराग वातरे के बीच प्रेम संबंध था। तीन दिन पहले वो युवती को सारंगपुर जाकर जल्द लौटने की बात कहकर इंदौर से चला गया था। वही अनुराग वातरे ने युवती से जल्द शादी करने का झूठा वादा भी किया था। #IndoreGroom #GroomGirlFriend #GroomVideo
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/m59GVyt
No comments:
Post a Comment