Thursday, April 21, 2022

भरतपुर : रातभर जागे कलेक्टर- SP, भारी पुलिस सुरक्षा घेरे में निकाली गई दलित दूल्हे की बारात, जाने वजह

भरतपुर: 21 वीं सदी में भी समाज कितना बंटा हुआ है। इसे राजस्थान के भरतपुर मं हुई घटना से समझा जा सकता है। यहां जिले के कुम्हेर थाना इलाके में स्थित गांव सह में दलित दूल्हे की बारात भारी पुलिस सुरक्षा घेरे में निकाली गई। यहां इस दौरान पूरी रात पुलिस बल के साथ जिला कलेक्टर आलोक रंजन और जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह भी बारात में मौजूद रहे, ताकि कोई अनहोनी ना हो । दरअसल यहां बारात निकालने को लेकर गांव में तनाव था ,इसलिए रात 12:00 बजे तक पुलिस की भी हिम्मत नहीं हो सकी थी । लेकिन इसके बाद में और ज्यादा पुलिस बल मंगाया गया । इसके बाद चारों तरफ पूरे गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया, तब जाकर दलित दूल्हे की बारात निकाली जा सकी ।

14 अप्रैल को अंबेडकर रैली के दौरान हुआ था झगड़ा
दरअसल सह गांव में विगत 14 अप्रैल को अंबेडकर रैली निकालने को लेकर उच्च जाति के लोगों और दलितों के बीच झगड़ा हो गया था । दोनों तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गयी ,जिसमें 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है । विगत दिन दलित समुदाय के लोग गांव छोड़कर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे, जिसके बाद पुलिस सुरक्षा में उनको गांव वापस भेजा गया । वहीं उसी गाव एक दलित व्यक्ति की पुत्री की शादी थी । इस पर

जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक रात भर बैठे रहे पहरे में
उन्होंने कहा कि उच्च जाति के लोग हमारी बारात गांव से होकर नहीं निकलने देते हैं । इसके बाद विगत रात जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल को लेकर मौके पर रात भर बैठे रहे और पूरी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के घेरे में दलित दूल्हे की बारात गांव से होकर निकाली जा सकी थी ।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/eZbsc8D

No comments:

Post a Comment

California school district sues US Education Department over slashed mental health grants: Here's what's at stake for students

McKinleyville Union School District in California is suing the US Department of Education over sudden cuts to a $6 million federal mental he...