Sunday, April 3, 2022

Muzaffarpur News : MLC चुनाव में वोटिंग की ग्राउंड रिपोर्ट, देखिए मुजफ्फरपुर में प्रशासन ने की है क्या खास तैयारी

संदीप कुमार, मुजफ्फरपुर : बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Chunav 2022) को लेकर आज मतदान हो रहा। मुजफ्फरपुर में स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र को लेकर जिले के सभी 17 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे से मतदान (Bihar Vidhan Parishad Chunav Live Update) शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ। डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रणव कुमार और एसएसपी जयंत कांत ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न करवाने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। सुबह से ही अधिकारी बूथों पर तैनात हैं।

एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने कहा कि असामाजिक और उपद्रवी तत्वों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक नगर भवन को मॉडल बूथ बनाया गया है। शहरी क्षेत्र में बनाए नगर भवन बूथ पर सांसद, विधायक, 48 वार्ड पार्षद समेत केवल 51 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसके अलावा मुशहरी प्रखंड कार्यालय स्थित मतदान केन्द्र पर 424 मतदाता, बोचहां प्रखंड परिसर में 331 मतदाता, बंदरा में 196, सकरा में 438, मुरौल में 128, कटरा में 361, औराई में 403, गायघाट में 379 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/k5jDHyB

No comments:

Post a Comment

Harvard’s Class of 2029: Financial aid grows for students, while minority enrollment drops

Harvard College's new student intake shows fewer Black and Hispanic students. This trend continues after the Supreme Court's decisio...