इस्लामाबाद : पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार (Imran Khan Govt Pakistan) फिलहाल गिरने से बच गई है। सदन में इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) खारिज हो गया है। सदन के डिप्टी स्पीकर ने प्रस्ताव खारिज किया, वोटिंग नहीं हुई। आशंका थी कि वोटिंग होने पर इमरान सरकार गिर सकती है। पाक पीएम इमरान खान अब देश को संबोधित भी कर सकते हैं।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/OLBYic4
No comments:
Post a Comment