रीवा : राजधानी भोपाल में शराब की दुकान में घुसकर उमा भारती (uma bharti openly against shivraj singh) के द्वारा बोतल फोड़ने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि नया मामला अब रीवा से सामने आया है। यहां पर बीजेपी विधायक ( bjp mla kp tripathi against Sharab shop ) नें शराब दुकान में घुसकर ना तोड़फोड़ की बल्कि दुकान में मौजूद कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट भी की। इस पूरी घटना में एक कर्मचारी को गंभीर चोट आई है जबकि अन्य घायल हुए हैं। सभी घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/evfJqoh
No comments:
Post a Comment