Saturday, April 2, 2022

ये है भोपाल मेरी जान! एक SMS, रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़... बच्ची की मां बोली- कभी नहीं भूल सकती

भोपाल : 'ट्रेन में नवजात को ऑक्सीजन की जरूरत ( Newborn baby needs oxygen in train ) है...', आधी रात को यह मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल होता है और लोग नन्ही सी जान को बचाने के लिए भोपाल रेलवे स्टेशन ( Bhopal Railway Station ) के लिए दौड़ पड़ते हैं। डॉक्टर, एनजीओ, रेलवे अधिकारी और कई नागरिक अपने-अपने स्तर पर मदद के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर ( oxygen cylinder ) लेकर रेलवे स्टेशन पहुंच जाते हैं।

दरअसल, 26 दिन पहले पैदा हुए बच्ची को दिल की बीमारी है। उसके परिजन गुरुवार की रात नागरपुर से दिल्ली जा रहे थे। ऑक्सीजन सपोर्ट पर वह परिजनों के साथ दिल्ली जा रही थी। लेकिन देर रात बच्ची का सिलेंडर अचानक फेल हो जाता है। इसके बाद परिजन परेशान हो जाते हैं और चलती ट्रेन से मदद के लिए मैसेज करते हैं। देखते ही देखते मैसेज वायरल हो जाता है। वायरल मैसेज भोपाल पहुंच जाता है।

मैसेज में क्या था ?
वायरल मैसेज में लिखा होता है कि 26 दिन की बच्ची को दिल की बीमारी है और उसे हमलोग दिल्ली लेकर जा रहे हैं। रास्ते में सिलेंडर फेल हो गया है। उसे ऑक्सीजन की तुरंत जरुरत है। अगला स्टेशन भोपाल है। ये मैसेज वायरल होते ही भोपाल स्टेशन पर मदद के लिए लोगों की कतार लग जाती है। मदद के लिए कई हाथ पहले से तैयार थे।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/Xdnf3RU

No comments:

Post a Comment

Himachal HC releases Driver screening test answer key; submit objections by July 6

The High Court of Himachal Pradesh has released the answer key for the Driver (District Judiciary) screening test held on June 29, 2025, at ...