नई दिल्ली : मृत्यु के करीब पहुंचे व्यक्तियों के अनुभवों के बारे में अनेक किस्से चर्चा में आ चुके हैं। इस तरह के दावों के बारे में कोई वैज्ञानिक पड़ताल नहीं हुई है, फिर भी इस बारे में वैज्ञानिकों की जिज्ञासा कम नहीं हुई है। एक वृद्ध व्यक्ति की नियमित जांच के दौरान वैज्ञानिकों ने संयोगवश उसके मस्तिष्क की गतिविधि का डेटा रिकॉर्ड कर लिया था। उसके दिल की धड़कन बंद होने से 30 सेकंड पहले और बाद में मस्तिष्क में जो तरंगें उत्पन्न हुईं वे ठीक वैसी थीं जो कोई सपना देखने, पुरानी बातें याद करने या ध्यान करने के समय उत्पन्न होती हैं। इस आधार पर निचोड़ निकाला गया कि जीवन लीला समाप्त होने से पहले व्यक्ति का जीवन उसके सामने फ्लैश होता है या वह अतीत की यादों का रिप्ले देखता है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/7RfnKp0
No comments:
Post a Comment