जोधपुर : राजस्थान के जोधपुर में देर रात को बवाल (Rajasthan Violence News) के बाद सुबह में फिर हंगामा हुआ है। 15 से 20 गाड़ियों के कांच तोड़े गए हैं। एटीएम में भी तोड़फोड़ (Rajasthan news) हुई है। पुलिस पर अटैक में पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। सुबह में बवाल के बाद पुलिस (Rajasthan Police) ने हालात संभाला। तुरंत ही पुलिस ने लाठीचार्ज करके उपद्रवियों को खदेड़ा। इस बीच जयपुर से एडीजी क्राइम सहित आलाधिकारी जोधपुर रवाना हो गए हैं। पूरे विवाद की शुरुआत झंडा हटाने को लेकर शुरू हुई थी। बात जालोरी गेट चौराहे (Jalori Gate) पर बालमुकंद बिस्सा सर्किल के पास की है, जहां भगवा ध्वज को उतार फेंकने और उसकी जगह समुदाय विशेष का झंडा फहराने से शुरू हुई। जिसमें दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई, जिसके बाद जमकर पत्थरबाजी हुई।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/ArbuOEL
No comments:
Post a Comment