महाराष्ट्र में राजनीतिक अस्थिरता को लेकर मचा सियासी घमासान अब और तेज हो गया है। नेताओं की बयानबाजी अब तीखी होती जा रही है। शुक्रवार सुबह शिवसेना नेता संजय राउत ने सीधे तौर पर कई बड़े आरोप लगाकर सियासी गलियारों में खलबली मचा दी। राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में जो कुछ हो रहा है उसके पीछे बीजेपी का हाथ है। बीजेपी शरद पवार का अपमान कर रही है। उन्हें धमकियां दी जा रही हैं। पवार का अपमान महाराष्ट्र बर्दाश्त नहीं करेगा। राउत ने बिना नाम लिए कहा कि केंद्र सरकार के एक मंत्री ने शरद पवार को धमकी दी है।
राउत ने कहा, 'माननीय शरद पवार साहब को धमकियां देने का काम चल रहा है। अगर इस सरकार को बचाया गया तो देख लेंगे। ये केंद्रीय मंत्री बोल रहा है। प्रधानमंत्री मोदीजी सुन लीजिए, अमित शाह जी सुन लीजिए, आपका एक मंत्री महाराष्ट्र में शरद पवार साहब को धमकी दे रहा है। ये धमकी इस तरह दी गई है कि आपको घर नहीं जाने देंगे। क्या इस तरह की धमकियों को आपका समर्थन है, ये महाराष्ट्र जानना चाहता है। शरद पवार का बीजेपी क्यों अपमान कर रही है। पवार का अपमान महाराष्ट्र बर्दाश्त नहीं करेगा। पवार पर ऐसी भाषा हमें मंजूर नहीं है।'
राउत ने बीजेपी की ओर इशारा करते हुए कहा कि विधायकों के पीछे एक महाशक्ति की बात की जा रही है, लेकिन ये समझना होगा कि शिवसेना एक महासागर है। कितने ही आए कितने चले गए लेकिन जो गए उनको पश्चाताप हुआ। राउत ने कहा कि ये लड़ाई अब कानूनी लड़ाई हो जाएगी। हमारे 12 विधायकों ने बगावत की है, उनके खिलाफ एक्शन लेने की शुरुआत की है। कागज पर शिंदे गुट मजबूत हो सकता है, लेकिन आंकड़ा कभी स्थिर नहीं रहता है। उनकी सरकार बनेगी या नहीं बनेगी मालूम नहीं।
बहरहाल, इस बीच महाराष्ट्र में राजनीतिक अस्थिरता का दौर जारी है। सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav thackeray) की मुश्किलें कम होने का नाम ले रहीं। अब जो विधायक उनके साथ थे, वे भी संपर्क से बाहर हो गये हैं। उधर एकनाथ शिंदे (Eknath shinde) गुट में विधायकों की संख्या बढ़ती जा रही है। शिवसेना के कुछ और विधायक गुवाहाटी पहुंचे हैं। सूत्रों की मानें तो एकनाथ शिंदे के खेमे में अब तक 48 विधायक पहुंच चुके हैं।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/TFN3g8w
No comments:
Post a Comment