सोमवार को महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनावों (MLC Election) के परिणामों से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को झटका लगा और अब तो उनकी सरकार पर ही बन आई है। खबरों की मानें तो कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) शिवसेना के संपर्क में नहीं हैं। बताया जा रहा है कि वे 10 से 12 विधायकों के साथ गुजरात के सूरत में हैं। इनमें 3 विधायक शिवसेना के बताए जा रहे हैं, जबकि बाकी निर्दलीय हैं। शिंदे ठाकरे परिवार से नाराज चल रहे हैं। लेकिन वो गुजरात ही क्यों पहुंचे, जहां बीजेपी की सरकार है। ये इशारा समझने के लिए काफी है कि महाराष्ट्र में कुछ बड़ा होने की संभावना है। महाविकास अघाड़ी सरकार पर खतरा मंडरा रहा है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/dLIgsnV
No comments:
Post a Comment