Saturday, June 25, 2022

Shiv Sena Crisis: शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने बागियों को बताया 'कानून', कहा- ये सब भगवा से दूर जाएंगे

शिवसेना ने चार और बागी विधायकों के नाम महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष के पास भेजे हैं ताकि उनके खिलाफ अयोग्य करार देने की कार्रवाई शुरू की जा सके। शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि पार्टी बागी धड़े के 16 विधायकों को भी नोटिस जारी करेगी और उनसे सोमवार तक जवाब देने को कहेगी। जिन चार विधायकों के नाम उपाध्यक्ष के पास भेजे गए हैं उनमें संजय रायमुलकर, चिमन पाटिल, रमेश बोरनारे और बालाजी कल्याणकर शामिल हैं। सावंत ने कहा, ‘‘उन्हें एक पत्र जारी करने के बावजूद उनमें से कोई भी मुंबई में यहां बुधवार शाम को हुई पार्टी की बैठक में शामिल नहीं हुआ।’’ पार्टी ने बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे समेत 12 नेताओं के नाम पहले ही उपाध्यक्ष को भेजकर उन्हें अयोग्य करार देने की मांग की है।

सावंत ने कहा, 'अब केवल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शिवसेना में उनकी वापसी के बारे में फैसला ले सकते हैं, वरना पार्टी के दरवाजे उनके लिए हमेशा के लिए बंद हैं। उन्होंने भगवा ध्वज के साथ विश्वासघात किया है।' वहीं पार्टी की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि शिवसेना के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। जो लोग पहले गए थे, वो भी कामयाब नहीं हो पाए थे और अब जो गए हैं वो भी सफल नहीं होंगे।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/YJMsBP6

No comments:

Post a Comment

Maharashtra to implement merit-only admission, uniform policy in BARTI, SARTHI, and other institutes

Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar announced that admissions to BARTI, SARTHI, MahaJyoti, and ARTI will be merit-based, with a uniform policy ...