Tuesday, June 21, 2022

Uttarakhand News: मजिस्ट्रेट की सरकारी गाड़ी में देखिए साहब के कुत्ते के ठाट

ऋषिकेश: उत्तराखंड (Uttarakhand) के ऋषिकेश (Rishikesh) से एक अजब-गजब वीडियो (Video) सामने आया है। जहां मजिस्ट्रेट साहब की गाड़ी में कुत्ते का रुतबाबढ़ रहा है। ये जो सरकारी गाड़ी आप देख रहे हैं, इस गाड़ी के पीछे तो मजिस्ट्रेट लिखा हुआ है। वहीं आगे तहसीलदार का बोर्ड लगा है। लेकिन इसके अंदर पिछली सीट पर साहब की जगह एक कुत्ता आराम से बैठा है। वैसे तो प्रोटोकॉल के हिसाब से साहब लोगों की सीट पर किसी को भी बैठने की अनुमति नहीं होती है। लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में चर्चा हो रही है कि जब कुत्ता साहब का हो, तो वो साहब के बिस्तर से लेकर गाड़ी में पूरे हक के साथ बैठ सकता है। वहीं दबी जुबान में कुछ लोगों ने कहा कि साहब लोगों का जो कुत्ते से प्रेम है, उसके चर्चे अक्सर आम होते रहते हैं। कुत्तों से प्रेम करना कोई गलत बात नहीं है, लेकिन प्रेम इतना भी न हो कि साहब की सरकारी गाड़ी में वह बैठ कर घूमे। हालांकि अभी इस वीडियो रो लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है। (वीडियो इनपुट - विनीता)




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/YaVjzF4

No comments:

Post a Comment

UP madrassa reform panel seeks 3-month extension, raising concerns over delay and representation

The Uttar Pradesh government's plan to modernise madrassa education might be delayed. A committee drafting recommendations seeks three m...