दरभंगा/नई दिल्ली: केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने जमीन के बदले नौकरी घोटाले में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता लालू प्रसाद यादव के पूर्व ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेश ड्यूटी) भोला यादव को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एजेंसी मामले की जांच के सिलसिले में बिहार की राजधानी पटना में दो और दरभंगा जिले में दो स्थानों पर छापेमारी कर रही है। भोला यादव 2005 से 2009 तक लालू यादव के ओएसडी थे। उन्होंने बताया कि आरोप है कि पटना में कुछ संपत्तियों के मालिकों तथा उनके परिवार के सदस्यों को रेलवे में नौकरी देने के बदले में उनकी संपत्तियों को पूर्व मंत्री के परिवार के सदस्यों को बेच दिया गया था या भेंट के तौर पर दे दी गई थी।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/6TQIfD0
No comments:
Post a Comment