सोनिया गांधी से ED की पूछताछ का बुधवार को तीसरा दौर है। इसे लेकर कांग्रेस के चार बड़े नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मोदी सरकार पर निशाना साधा। खास बात ये रही कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा भी शामिल हुए जो पार्टी से हाल के दिनों में नाराज बताए जाते रहे हैं। गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पुराने जमाने में जब जंग हुआ करती थी, तो उसके भी नियम होते थे जिसमें बादशाह का आदेश होता था कि औरतों और बीमार पर हाथ ना उठाया जाए। आजाद ने कहा, 'जंग में भी नियम होते थे कि औरत और बीमार पर हाथ नहीं उठाना है। तबीयत ठीक नहीं है, उन बेचारी को क्यों परेशान कर रहे हैं? ये जरूरत से ज्यादा हो रहा हैं। सोनिया गांधी की सेहत के साथ खेलना अच्छा नहीं होगा'।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/HSdlG4W
No comments:
Post a Comment