Saturday, July 2, 2022

Noida: ऑनलाइन टैक्सी का करते हैं बुक तो यह वीडियो आपके लिए है, देखिए इस सिरफिरे की हरकत

नोएडा: नोएडा (Noida) के थाना फेस-1 पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो रैपिडो बाइक (Rapido Bike Taxi) चालक है। खासकर महिलाओं की बुकिंग को पिकअप करने वाला यह चालक सुनसान इलाके में जाकर बाइक खराब होने का बहाना करके लड़कियों को चिपकर बैठने के लिए कहता था। साथ ही महिलाओं और लड़कियों से छेड़खानी करता था। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक फेस-1 थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने घर जाने के लिए रैपिडो से बाइक कैब बुक की थी। नोएडा के सेक्टर 9 झुग्गी झोपड़ी में रहने वाला मन्नान बाइक टैक्सी चालक के तौर पर वहां पहुंचा। आरोप है कि तय रूट पर जाने के बजाए वह सुनसान रास्ते पर उसे ले गया। जहां बाइक खराब होने और टायर पंचर होने का बहान कर युवती को करीब बैठने को कहा। रास्ते में मन्नान ने युवती से छेड़छाड़ की। युवती ने शोर मचाकर किसी तरह खुद को बचाया। इसके बाद बाइक लेकर फरार हो गया। युवती की शिकायत पर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं उसकी बाइक भी सीज कर ली गई है।

आरोपी चालक के खिलाफ पहले भी मिली शिकायत​
एक महिला समेत दो युवतियों ने मन्नान खिलाफ थाना फेस 1 में शिकायत दी थी। पूछताछ में पता चला कि ऑनलाइन बुकिंग की वेल बजते ही वह पहले देखता था कि बुकिंग लड़की ने की है या लड़के ने। लड़की की बुकिंग होने पर आरोपी पिकअप के लिए जाता था। इसके बाद मेन रोड पर न जाकर सुनसान रास्ता लेता था, पूछने पर उनसे मेन रोड पर ट्रैफिक होने की बात कहता था। वहीं रास्ते में बहाने से उनसे छेड़छाड़ की वारदात करता था। ​ (वीडियो इनपुट - मनीष सिंह)




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/7l4mkKE

No comments:

Post a Comment

Yale outspends Ivy League peers in third-quarter federal lobbying: Here’s what it spent and the issues it targeted

Yale University spent $370,000 on federal lobbying in Q3 2025, its highest this year, outpacing other Ivy League peers. The university’s eff...