जनता को हर रोज महंगाई का झटका लग रहा है. महंगाई के मुद्दे पर घर-परिवार,ऑफिस, गांव की पंचायत या सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जहां भी लोग इकट्ठा होते चर्चा जरूर हो रही है। नवभारत टाइम्स ने भी आमजन से इस मुद्दे पर बातचीत की। कारोबारी या सर्विस क्लास फैमिली हो सबको महंगाई सता रही है। इन सबके बीच नवभारत टाइम्स ऑनलाइन ने एक स्पेशल सीरीज शुरु की है जिसका नाम है गुल्लक। जहां हमने बातचीत की कोटा के लोगों से।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/sZgVzxi
No comments:
Post a Comment