शिवसेना के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut Arreted) को कई घंटों तक चली लंबी पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आधी रात को गिरफ्तार कर लिया। 60 साल के राउत के खिलाफ ये कार्रवाई पात्रा चॉल घोटाले (Patra Chwal Ghotala) के मामले में की गई है। 6 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ करने के बाद रात करीब 12 बजे ED ने संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया। संजय राउत पर लगाए गए आरोप सही है या नहीं ये तो अदालत में तय होगा लेकिन मामले के राजनीतिक पहलू को समझना भी जरूरी है। आखिर क्यों बीजपी को चुभने लगे थे संजय राउत, समझिए इस वीडियो में।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3Nt1O9u
No comments:
Post a Comment