पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में 15 आरोपियों के नाम... 40 गवाहों के बयान दर्ज... पुलिस ने ढाई महीने में तैयार की चार्जशीट... पुलिस ने चार्जशीट में CCTV फुटेज और हथियारों को अहम सबूत बनाया। पंजाब पुलिस जल्द ही इस चार्जशीट को कोर्ट में दाखिल करेगी।
पुलिस की चार्जशीट में मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के अलावा सचिन भिवानी, संदीप केकड़ा, दीपक टीनू, जग्गू भगवानपुरिया, मनमोहन मोहना, केशव, शार्पशूटर अंकित सेरसा, प्रियवर्त फौजी, कशिश और एनकाउंटर में मारे गए जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू का नाम शामिल है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/urm39JU
 
No comments:
Post a Comment