Monday, August 29, 2022

जयकारों से गूंजा रामदेवरा मंदिर, रूणिचा धाम में शुरू हुआ बाबा रामदेव मेला, Tina Dabi के हाथों आगाज

जैसलमेर: पश्चिमी राजस्थान का महाकुंभ कहे जाने वाला बाबा रामदेव मेला सोमवार को शुरू हुआ। लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि पर इस 638वां अंतरप्रांतीय भादवा मेले की शुरुआत अलसुबह अभिषेक और मंगला आरती के साथ हुई। पहले दिन से ही मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आई। बाबा रामदेव के प्रति श्रद्धालुओं की अपार आस्था का आलम ऐसा था कि मेले के आगाज पर ही करीब 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा की समाधि के दर्शन किए।
मेले में पहुंचने वाले लाखों लोगों के चलते ही यहां शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये करीब 3000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पहले दिन बाबा रामेदव की मंगला आरती के साथ मेले की विधिवत शुरुआत हुई। समाधि पर जिला कलेक्टर टीना डाबी, एसपी भंवरसिंह नाथावत समेत स्थानीय जन प्रतिनिधि, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने विशेष पूजा अर्चना कर अभिषेक किया।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/T0jd4RH

No comments:

Post a Comment

Maharashtra to implement merit-only admission, uniform policy in BARTI, SARTHI, and other institutes

Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar announced that admissions to BARTI, SARTHI, MahaJyoti, and ARTI will be merit-based, with a uniform policy ...