भारत पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप में हुए दूसरे रोमांचक मुकाबले में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा। गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 18वें ओवर में आसिफ अली का आसान सा कैच छोड़ दिया, जिसके चलते सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है। मैच के दौरान कैप्टन रोहित शर्मा भी गुस्से में उनपर चीख पड़े थे। मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब विराट कोहली से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने अर्शदीप का समर्थन करते हुए कहा कि प्रेशर मैच में किसी से भी गलतियां हो सकती है। विराट ने याद करते हुए बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मैच में उन्होंने भी खराब शॉट खेला था, तब उन्हें लगा था कि अब उन्हें दूसरा मौका कभी नहीं मिलेगा।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/0oWtGQY
No comments:
Post a Comment