Monday, September 5, 2022

sachin pilot ka janmdin: पायलट कैंप का शक्ति प्रदर्शन आज, सियासी पारा चढ़ा, जयपुर पोस्टरों से अटा

जयपुर: राजस्थान में अगले साल विधानसभा चुनाव है लेकिन प्रदेश का सियासी पारा अभी से चढ़ा हुआ है। विपक्ष में बैठी बीजेपी से ज्यादा सियासत की गर्मी खुद सत्ताधारी पार्टी के नेताओं ने बढ़ा रखी है। केंद्र की राजनीति में बड़ी हलचल के बीच प्रदेश में फिर से पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को कमान सौंपने की मांग उठने लगी है। कई विधायक और एससी आयोग के चेयरमैन खुलकर पायलट की वकालत और गहलोत को कुर्सी छोड़ने की सलाह दे चुके हैं। इसी बीच मंगलवार को सचिन पायलट अपना जन्मदिन मना रहे हैं। यूं तो पायलट का जन्मदिन 7 सितंबर को आता है लेकिन भारत जोड़ा कार्यक्रम के चलते पायलट समर्थक एक दिन पहले यानी मंगलवार को ही जश्न मना रहे हैं। पायलट ने जयपुर में अपने सिविल लाइन्स आवास पर अभिनंदन कार्यक्रम रखा है। पायलट समर्थक इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर शरीक होने वाले हैं। सियासी हलकों में इस दिन जुटने वाली भीड़ को शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। राजधानी के प्रमुख चौराहों, सिविल लाइन्स और कांग्रेस मुख्यालय पायलट के पोस्टरों से अटा हुआ है।

पायलट को सीएम बनाए जाने की मांग
एक दिन पहले दौसा में पायलट के समर्थन में एक जुट हुए मंत्री, विधायक यहां भी पूरी ताकत झोंकने वाले हैं। और यह शक्ति प्रदर्शन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मुश्किलें भी बढ़ा सकता है। क्यों कि गहलोत कैंप के ही विधायक और एससी आयोग के चेयरमैन खिलाड़ीलाल बैरवा ने हाल ही यह दावा भी कर चुके हैं कि राजस्थान के सौ फीसदी युवा पायलट के साथ हैं। पायलट को सीएम बनाया जाना चाहिए और गहलोत को खुद कुर्सी छोड़ देनी चाहिए।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/8u52DZ0

No comments:

Post a Comment

California court says UC must reconsider discriminatory hiring policy against students without legal US status

The California Supreme Court has upheld a ruling requiring the University of California (UC) to reconsider its policy banning students witho...