पटना: विवादों में घिरे नीतीश सरकार के पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती है। उनके खिलाफ जल्द ही गैर जमानती वारंट जारी हो सकता है। इस बात की जानकारी पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने दी है। उन्होंने कहा कि कार्तिकेय सिंह के खिलाफ जमानती वारंट दानापुर कोर्ट से जारी हुआ था। जिसे 1 सितम्बर तक स्थगित रखा गया था। 1 सितम्बर को उसे निरस्त कर दिया गया।
अब कार्तिकेय सिंह के मोकामा स्थित पैतृक गांव में पुलिस पहुंची लेकिन वो नहीं मिले, पटना स्थित कंकड़बाग आवास पर भी पुलिस को वो नहीं मिले। जिसके बाद सवाल उठे कि क्या वो फरार हो गए हैं? इस बीच ऐसा माना जा रहा कि उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो सकता है। मामले में अगली सुनवाई 14 सितम्बर को कोर्ट में है। पटना एसएसपी ने कहा कि कार्रवाई कोर्ट के निर्देशानुसार ही होगी।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3Y6AIld
No comments:
Post a Comment