Thursday, September 1, 2022

सोना तो दूर, झपकी तक नहीं आ रही... सीरियल किलर के खौफ के बीच सागर में कैसे कट रही सिक्योरिटी गार्ड्स की रात

सागर: एमपी (mp latest news update) के सागर एक कथित सीरियल किलर ने चार लोगों की हत्या कर दी है। उसके भोपाल से गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद पूरे सागर में अलर्ट जारी है। चार गार्डों की हत्या के बाद सागर में ड्यूटी कर रहे चौकीदार रात में पलक तक नहीं झपका रहे है। पूरी रात जागते हुए ड्यूटी कर रहे हैं। शहर और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस की करीब एक दर्जन टीमें 300 पुलिसकर्मियों के साथ एक सिरफिरे कातिल की तलाश में जुटी हैं। जिसने लगातार तीन रातों में सिर पर वार कर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सोते मिले चौकीदारों को मौत के घाट उतार दिया।नवभारत टाइम्स.कॉम ने रात में ड्यूटी कर रहे चौकीदारों से बात की है।


सागर जिले में चौकीदारों में खोपड़ी तोड़ सीरियल किलर के नाम की दहशत है। ऐसे हर चौकीदार चौंकन्ना था क्योंकि वो केवल सोए हुए चैकीदारों को मौत की नींद सुला रहा है। उससे जागकर ही मुकाबला किया जा सकता है। हमने सिविल लाइंस स्थित शिवम अपार्टमेंट के बेसमेंट में पार्किंग एरिया में चौकीदार मोती यादव से बात की है। मोती ने बताया कि उसे आज ही इस बारे में पता चला है। इसी बिल्डिंग में दो पुलिसवाले रहते हैं, उन्हीं ने चौकीदार को सतर्क किया।


चौकीदार ने बताया कि गणेशोत्सव चल रहा है, यहां अपार्टमेंट के लोगों ने स्थापना की है, चहल पहल है। लेकिन रात में सन्नाटा हो जाता है, मैं सतर्क हूं और जगता रहता हूं। पिता को भी बुला लिया है, दो लोग रहेंगे यदि किसी एक को झपकी आई तो दूसरा नजर रखेगा।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/RiEIqum

No comments:

Post a Comment

California school district sues US Education Department over slashed mental health grants: Here's what's at stake for students

McKinleyville Union School District in California is suing the US Department of Education over sudden cuts to a $6 million federal mental he...