बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा रुपाली चाकणकर पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक महिला ने राज्य के नामी चैनल के संपादक के खिलाफ पुलिस विभाग और महिला आयोग के पास 9 महीने पहले शिकायत की थी। हालांकि उसपर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। किसी ने महिला का बयान तक दर्ज करने की जहमत तक नहीं उठाई थी।
हद तो तब हो गयी जब महिला ने जिस संपादक के खिलाफ शिकायत महिला आयोग के पास शिकायत की थी। उसकी अध्यक्षा रुपाली चाकणकर उस संपादक के जन्मदिन पर केक काटती हुई नजर आईं। इसी बात पर चित्रा वाघ ने ट्वीट के जरिये मुंबई पुलिस और महिला आयोग को निशाने पर लिया है। बता दें की महिला पहले उसी चैनल में काम करती थीं।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/YLiZzUx
No comments:
Post a Comment