Friday, September 16, 2022

Burhanpur Heavy Rain: भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त, सड़कें बनी तालाब

बुरहानपुरः मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में लगातार बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। शहर के निचले इलाकों में जलभराव के हालात बन गए हैं। कई रास्तों पर आवागमन बाधित हो गया है। पानी के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुहाल हो गया है।

शुक्रवार को लगातार दो घंटे की मूसलाधार बारिश से शनिवारा, बुधवारा, इतवारा, लोहार मंडी, सिंधीपुरा, आलमगंज, मंडी बाजार आदि क्षेत्रों की सड़कें जलमग्न हो गई हैं। लोगों के घरों और दुकानों के आसपास पानी जमा हो गया है। शहर के नालों की सफाई ना होने के कारण अंदरूनी मार्गों पर तालाब जैसे हाल निर्मित हो गए हैं। लोग अपने घरों में बंद होने को मजबूर हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/kDOjxig

No comments:

Post a Comment

SSC selection post exam 2025 dates out for 2,423 vacancies at ssc.gov.in: Direct link to official schedule here

The Staff Selection Commission (SSC) has released the exam schedule for Selection Post Exam 2025, to fill 2,423 vacancies across central gov...