श्योपुर: लंबे समय बाद 8 चीते भारत पहुंच गए (Cheetah in India) हैं। नामीबिया से स्पेशल चार्टर्ड कार्गो फ्लाइट इन चीतों को लेकर शनिवार सुबह ग्वालियर पहुंचा। फिर वहां से श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) लाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामीबिया से लाए गए इन चीतों को कुनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ेंगे। आज पीएम मोदी का बर्थडे (PM Narendra Modi Birthday) भी है, ऐसे में प्रधानमंत्री जन्मदिन पर देश को खास सौगात दे रहे हैं। पीएम मोदी के कूनो नेशनल पार्क आने को लेकर खास तैयारी की गई है। श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क में कैसे हैं सुरक्षा इंतजाम, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/dfMCtp9
No comments:
Post a Comment