चंबल के कुख्यात डकैत निर्भय गुर्जर (Nirbhay Gujjar) गिरोह की प्रमुख सदस्य रही पूर्व दस्यु सुंदरी सरला जाटव (Dacoit sarla jatav) को शुक्रवार की शाम इटावा जेल से जमानत पर रिहा कर दिया गया है। वह आजीवन कारावास की सजा काट रही थी। सरला अपहरण और हत्या के मामले में 17 साल से इटावा जेल में बंद थी। जेल से रिहा होने पर परिजन सरला को लेने जेल पहुंचे, जिनके साथ वह घर चली गई। सरला जाटव को उस जमाने में भी ब्रांडेड चश्मे और जींस-टीशर्ट का काफी शौक था। इसके अलावा उसे खाकी वर्दी, डार्क लिपिस्टिक, माथे पर बिंदी और हाथों में चूड़ियां पहनना भी खूब पसंद था। #Dacoitsarlajatav #UP News #UttarPradeshnews
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/CQOuknG
No comments:
Post a Comment