Wednesday, September 21, 2022

Khandwa: बिना ड्राइवर के जब चलने लगी बर्निंग बोलेरो... तो खंडवा में मचा हड़कंप

खंडवा: एमपी (madhya pradesh news) के खंडवा जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। वायरल वीडियो में एक बोलेरो गाड़ी में आग लगी है। आग लगने के दौरान गाड़ी बिना ड्राइवर के चल रही है। यह देखकर वहां हड़कंप मच गया है। दरअसल, यह मामला मध्यप्रदेश के खंडवा शहर में इंदिरा चौक का है, जहां NHAI की कंपनी की एक गाड़ी में अचानक आग लग जाती है। इसकी वजह से ड्राइवर अपनी जान बचाने के लिए भागता है। थोड़ी देर बाद जलती हुई गाड़ी खुद से ही चलने लगी है। यह देखकर आसपास के लोग हैरान हो जाते हैं।


मामले की सूचना पुलिस को भेजी गई और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी तुरंत मौके पर पहुंच गई। बिना ड्राइवर बोलेरो को चलते देखकर आसपास के लोग डर गए। वहीं, जहां आग लगी थी, वहां से कुछ ही दूरी पर कई दुकानें थी। एक छोटी सी चिंगारी से दुकानों में आग भड़क सकती थी। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए आग पर तुरंत काबू पाया है। वहीं, बोलेरो गाड़ी में आग कैसे लगी है, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं, आग लगने की घटना से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/mpACkgi

No comments:

Post a Comment

UP madrassa reform panel seeks 3-month extension, raising concerns over delay and representation

The Uttar Pradesh government's plan to modernise madrassa education might be delayed. A committee drafting recommendations seeks three m...