Saturday, October 22, 2022

Andhra Pradesh Policeman give CPR to farmer : पुलिसवाले ने सीपीआर देकर किसान की जान बचाई..ये होता क्या है, कितने काम है, कैसे देते हैं

राजमहेंद्रवरम : आंध्र प्रदेश के राजमहेंद्रवरम शहर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें राहत भी है और सबक भी। यहां एक पुलिसकर्मी ने सीपीआर देकर किसान की जान बचाई। राजमहेंद्रवरम शहर में एक पदयात्रा चल रही थी। इसी दौरान एक किसान को कार्डियक अरेस्ट आ गया। किसान बेसुध होकर वहीं गिर गया। तभी पास खड़ा एक पुलिसकर्मी आया और तुरंत किसान को सीपीआर देने लगा। किसान की जान बच गई। फौरन उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अभी हालत स्थिर है। सीपीआर ऐसी मेडिकल टेक्नीक है, जो आम लोगों को भी आनी चाहिए।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/sFTZt67

No comments:

Post a Comment

Who is James Fishback, anti-H1-B US investor targeting Indian talent?

James T. Fishback, a 30-year-old U.S. investor and co-founder of Azoria Partners, is a prominent critic of the H-1B visa programme. He studi...