अररिया: जिले में लगातार बढ़ते आपराधिक वारदातों के बीच अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। छिनतई,राहजनी और चैन स्नेचिंग की घटना के बाद बीती देर रात अज्ञात बदमाशों ने महादलित विधवा महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना अररिया नगर थाना क्षेत्र के लाहटोरा संथाली टोला वार्ड संख्या तीन की है। मृतक महिला सुकरिया देवी है,जो अपने घर के बरामदे पर सोई हुई थी और बाहर में बदमाशों की आवाज को सुनकर बाहर निकली तो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। हत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ है। तीन की संख्या में आये बदमाशों द्वारा गोली मारने की बात कही जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
रिपोर्ट- राहुल कुमार ठाकुर
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/sI1FZNM
No comments:
Post a Comment