आज सुबह देश में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ईरान से चीन (Iran China Plane) जा रहे विमान में बम (Bomb Threat) की धमकी मिलने पर पायलट ने विमान को दिल्ली में लैंड कराने की मांग की। हालांकि दिल्ली एटीसी ने पायलट को जयपुर जाने के लिए कहा। इसके बाद भी पायलट दिल्ली में ही लैंड कराने की जिद करने लगा। ऐसे में वायुसेना ने मामले को संभालते हुए अपने सुखोई से उस विमान को भारत की सीमा से बाहर कर दिया। इसकी सूचना खुद वायुसेना ने दी है। ऐसे में अब पायलट की जिद को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। आइए इस चर्चा से समझते हैं इस पूरे मामले को...
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2m8lPrn
No comments:
Post a Comment