जोधपुर : भारतीय वायुसेना के बेड़े में नई आदम हुई है। ऊंचाई वाले इलाकों में दुश्मनों को तहस-नहस कर देगा ये नया लाइट वेट लड़ाकू हेलीकॉप्टर यानी LCH। HAL ने इस हेलीकॉप्टर को बनाया है, इसका वजन महज 5.8 टन है। LCH सियाचिन जैसे कठिन इलाकों में भी जोरदार हमला कर सकता है । 20 mm की गन, 70mm के रॉकेट से दुश्मनों को ढेर कर सकता है। एयर टु एयर और एयर टु ग्राउंड मिसाइल से लैस है ये हेलीकॉप्टर।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/SLDJ6lA
No comments:
Post a Comment