Friday, October 21, 2022

Dhaka News: पूर्वी चंपारण में पिस्टल के दम पर चार लाख की लूट, CCTV में कैद लुटेरों को पहचानिए

पूर्वी चम्पारण: जिले में बेखौफ अपराधियो ने हथियार के बल पर दुकान में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने ढाका शहर के व्यस्त इलाके में पुलिस को चुनौती देते हुए व्यवसायी को हथियार के दम पर चार लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है। सूचना मिलते ही डीएसपी सहित थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुच जांच में जुट गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से अपराधियो की पहचान में जुटी है। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से तीन अपराधी दिख रहे है। जो हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दे रहे है। घटना ढाका थाना के आजाद चौक की बतायी जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वैज्ञानिक तरीके से अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी है। ढाका शिकारगंज रोड में आजाद चौक के समीप अपाची मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखा कर अंडा और किराना सामानों के थोक कारोबारी मो शमीम की दुकान से करीब चार लाख रूपये लूट लिए। घटना गुरूवार की देर शाम की है।

रिपोर्ट- आभा सिन्हा




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/xMaiEdF

No comments:

Post a Comment

'Soul-crushing' report on GPA sparks outrage among Harvard students, claims OUE misrepresents workloads

Harvard students criticised a new OUE report condemning grade inflation, calling it "soul-crushing" and misrepresenting workloads,...