Wednesday, October 19, 2022

क्या कश्मीर अलग देश है, जानें नीतीश सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने क्या कहा? | Kashmir | Kishanganj

किशनगंज/पटना: बिहार के किशनगंज में सरकारी स्कूल की परीक्षा में क्लास 7वीं के बच्चों को बांटे गए प्रश्नपत्र में कश्मीर को अलग देश बताने पर राजनीति शुरू हो गई है। सातवीं क्लास के अंग्रेजी विषय के परीक्षा के प्रश्न-पत्र में पूछे गए सवाल में भारत से कश्मीर को अलग बताया गया है। इस मसले पर बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री श्रवण कुमार से बात की गई। श्रवण कुमार से पूछा गया कि क्या कश्मीर भारत का अंग है इसपर उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का अंग है और रहेगा। इसमें कोई संदेह नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्र मामले के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। इसके अलावा श्रवण कुमार ने नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा की ओर से शराब बिक्री को लेकर लगाए गए आरोपों का भी जवाब दिया। आइए पत्रकारों से बातचीत में श्रवण कुमार ने और क्या कहा।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/O9EKRZ1

No comments:

Post a Comment

Harvard reviews grading system after report warns that A grades now make up most marks

Harvard University is reviewing its grading system due to a significant rise in A grades, with 60% of undergraduates now receiving top marks...