Saturday, October 22, 2022

MP: कुम्हार के घर पहुंचे एमपी के गृह मंत्री, चाक पर बनाए मिट्टी के दीए

दतिया: मध्य प्रदेश (mp news) के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार की रात को दतिया में मिट्टी के दीपक बनाए। इलेक्ट्रिक चाक के सामने बैठकर गृहमंत्री ने अपने हाथों से दीपक बनाए। दरअसल, गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा शनिवार की रात को राहुल प्रजापति नाम के एक कुम्हार के घर पहुंचे। यहां राहुल प्रजापति मिट्टी के दीपक बना रहा था। यह देखकर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा भी राहुल प्रजापति के साथ इलेक्ट्रिक चाक के सामने बैठ गए और उन्होंने अपने हाथों से मिट्टी के दीपक बनाना शुरू कर दिया।


इस दौरान उन्होंने राहुल प्रजापति से बातचीत की और उसका हाल-चाल भी जाना। गृह मंत्री का अंदाज देखकर लोग भी हैरान रह गए। पिछले दिनों ही गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने एक आयोजन में सभी से यह गुजारिश की थी कि दीपावली के समय मिट्टी के दीपक जरूर खरीदें, जिससे मिट्टी के दीपक बनाने वाले लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।

गौरतलब है कि एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का दतिया गृह जिला है। वीकेंड पर वह अपने क्षेत्र में ही रहते हैं। इसके साथ ही लोगों की समस्याएं सुनते हैं। इन दिनों उन्हें गुजरात चुनाव में जिम्मेदारी मिली हुई है। शनिवार को वह अहमदाबाद से सीधे दतिया ही लौटे थे।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/nDwZ6Y9

No comments:

Post a Comment

Columbia University’s FY25 operating income plunges 63% as federal research cuts hit funding

Columbia University’s operating income fell 63% in FY25, reaching $112.6 million, as expenses rose 5.3% while revenues grew just 2.1%. Flat ...