मुजफ्फरपुर: बीते दिनों मुजफ्फरपूर जिले के सदर थाना क्षेत्र के गोबर शाही स्थित आईसीआई बैंक में करीब 14 लाख की लूट हुई थी। जिसका पुलिस ने खुलासा किया और इस लूट में शामिल तीनों अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से साढ़े 6 लाख रूपए और हथियार और बैंक का बैग बरामद किया गया है जिसकी पुष्टि एसएसपी जयंत कांत ने की है। एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि पुलिस ने इन्हें गुप्त सूचना के आधार पर धर दबोचा है। यह फिर एक बार लूट करने की योजना बना रहे थे। इनमें से दो अपराधी पहले भी मोतीपुर में हुई बैंक लूट की घटना में शामिल थे और जेल जा चुके हैं। साथ ही साथ इसके अलावा आशीष से पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। कई साइबर फ्रॉड के मामलों में यह शामिल रहा है। इसके बैंक अकाउंट में लाखों रुपए हैं जिसको पुलिस ने सीज कर दिया है।
रिपोर्ट- संदीप कुमार
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/9YortBU
No comments:
Post a Comment