Saturday, October 1, 2022

Mumbai Firing News: मुंबई में बेखौफ बदमाश, आधी रात हुई फायरिंग में एक मौत, तीन घायल

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) से शहर में बीती रात तकरीबन सवा बारह बजे गोलियों की आवाज से कांदिवली वेस्ट का लालजी पाड़ा थर्रा उठा था। इलाके में चार युवकों पर चार राउंड फायरिंग (Firing) की गई थी। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। घायलों को शहर के शताब्दी अस्पताल (Shatabdi Hospital) में भर्ती करवाया गया है। स्थानीय लोगों की मानें तो जिन्होंने फायरिंग की है और जिन लोगों को गोली लगी है, वह सब आसपास के ही रहने वाले हैं। कुछ दिनों पहले दोनों के बीच में झगड़ा हुआ था और उसी रंजिश का बदला लेने के लिए यह फायरिंग की गई है।

पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव के मुताबिक 4 राउंड फायरिंग होने की जानकारी मिली है, जिसमें 3 लोग जख्मी हुए हैं। अभी तक की जानकारी के मुताबिक यह घटना दही हांडी में हुए झगड़े की वजह से होने की बात सामने आ रही है।

मोटरसाइकिल पर आए थे हमलावर
मुंबई शहर के स्थानीय डीसीपी विशाल ठाकुर के मुताबिक यह घटना बीती रात सवा बारह बजे के आसपास कांदिवली पुलिस स्टेशन की हद में घटी है। घटना को अंजाम देने के लिए दो हमलावर मोटरसाइकिल से आए थे। जिन्होंने अचानक हमला बोला। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि तीन लोग खतरे के बाहर बताए जा रहे हैं। प्राथमिक जांच में हमलावरों द्वारा चार राउंड फायर किए जाने की जानकारी मिली है। फिलहाल पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/RJcs7OF

No comments:

Post a Comment

How data scientists are becoming the powerhouse behind America’s digital economy

Data science has emerged as the strategic backbone of the digital economy, transforming data from chaos into clarity and competitive edge. O...