Sunday, October 2, 2022

Navratri Ashtami Puja: महाअष्टमी पर थावे माता मंदिर में विशेष महानिशा पूजा, देखिए खास रिपोर्ट

गोपालगंज: पूरे देश में शारदीय नवरात्र (Navratri 2022) की धूम है, आज महाअष्टमी है। इस मौके पर गोपालगंज के ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर में विशेष महानिशा पूजा होती है। जिसको लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन और पूजा के लिए पहुंच रहे हैं। नवरात्रि की अष्टमी (Navratri Maha Ashthami Puja 2022) पर महानिशा पूजा के खास मौके पर मंदिर की साफ सफाई की जाती है। इसके साथ ही यहां पर थावे माता की विशेष आरती के साथ उन्हें महाप्रसाद चढ़ाया जाता है। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है। गोपालगंज के थावे दुर्गा मंदिर (Gopalganj Thave Durga Mandir) में वैसे तो सालभर भक्तों का तांता लगा रहता है। लेकिन चैत्र और शारदीय नवरात्रि में यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। गोपालगंज के अलावा बिहार के कई जिलों से उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और नेपाल से भी भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। ऐसी मान्यता है कि नवरात्र महीने में थावे माता की पूजा अर्चना करने से सबकी मनोकामना पूरी होती हैं। देखें ग्राउंड रिपोर्ट।
रिपोर्ट- मुकेश कुमार, गोपालगंज




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/t6JjiZb

No comments:

Post a Comment

UP madrassa reform panel seeks 3-month extension, raising concerns over delay and representation

The Uttar Pradesh government's plan to modernise madrassa education might be delayed. A committee drafting recommendations seeks three m...