टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड केस में 5000 रुपये के इनामी राहुल नवलानी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस ने बुधवार की शाम राहुल को दबोच लिया। वैशाली के सुसाइड के तीन दिन बाद राहुल की गिरफ्तारी हो पाई। देखिए पुलिस की गिरफ्त में खड़ा कैसा मासूम नजर आ रहा है राहुल जिस पर वैशाली ने अपने सुसाइड नोट में प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। वैशाली ने अपनी मौत के लिए राहुल को ही जिम्मेदार बताया था। पुलिस ने बताया कि वैशाली के सुसाइड के बाद से राहुल लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातार टेक्निकल सर्विलांस कर रही थी।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/H0hMKC7
No comments:
Post a Comment