उदयपुर : 5 अक्टूबर को यानी दशहरे की सुबह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS के चीफ मोहन भागवत ने राष्ट्र के नाम एक संबोधन (Mohan Bhagwat Speech) दिया। उन्होंने जनसंख्या का मुद्दा उठाया। लेकिन जनसंख्या वृद्धि से ज़्यादा ज़ोर जनसंख्या असंतुलन पर दिया। बोले - "जनसंख्या असंतुलन पर नियंत्रण ज़रूरी है। हमने 50 साल पहले इसके परिणाम भुगते हैं। जनसंख्या विस्फोट के चलते कई देश टूट चुके हैं। जन्म दर तो जनसंख्या असंतुलन का एक हिस्सा है। जबरन मतांतरण कराया जा रहा है, घुसपैठ से भी जनसंख्या असंतुलन हो रहा है। जनसंख्या पर समग्र नीति बने, सब पर लागू हो।""
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/GxPSIs3
No comments:
Post a Comment