श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का नार्को टेस्ट आखिर कब होगा, पॉलीग्राफ टेस्ट कब होगा? श्रद्धा की हत्या के जुड़े जो राज उसके सीने में दफन हैं, उन्हें बाहर लाने के लिए ये टेस्ट होने बेहद जरूरी हैं। पर किसी ना किसी अड़चन के चलते ये टेस्ट टलते जा रहे हैं। अब खबर आई है कि आफताब को काफी तेज बुखार हो गया है। वो 104 डिग्री बुखार में तप रहा है। यही वजह रही कि बुधवार को भी उसका पॉलीग्राफ टेस्ट नहीं हो सका। पुलिस को ये आशंका भी है कि आफताब को कोरोना भी हो सकता है। तेज बुखार के बाद अब उसका कोविड टेस्ट भी कराने की बात कही जा रही है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/P7nW8OT
No comments:
Post a Comment