जयपुर: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इस समय मध्य प्रदेश से गुजर रही है। यह यात्रा गुरुवार को मध्य प्रदेश के खंडवा पहुंची। यहां राहुल गांधी की यात्रा को सपोर्ट करने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, उनके पति रॉबर्ट वाड्रा और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पहुंचे। गुजरात में जहां राहुल गांधी की रैलियों में राजस्थान के सीएम अशोक गहलाते साए की तरह नजर आए थे, वहीं एमपी में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सचिन पायलट कदमताल मिलाते नजर आए। इस यात्रा की तस्वीरों और वीडियो को सचिन पायलट के समर्थक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर खूब शेयर कर रहे हैं। इन तस्वीरों और वीडियो के जरिए सपोर्टर सचिन पायलट और राहुल गांधी के बीच बड़े और छोटे भाई का रिश्ता दर्शाने की कोशिश में जुटे हैं।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/6YNem05
No comments:
Post a Comment