सूरत: नवभारत टाइम्स ऑनलाइन की टीम पहुंची गुजरात के सूरत शहर में। सूरत-पूर्व से बीजेपी कैंडिडेट अरविंद राणा ने हमसे बात की। सूरत के बारे में बात की, अपनी संभावना के बारे में बात की और अपने ऊपर लगने वाले आरोपों पर भी बात की। आप कैंडिडेट कंचन जरीवाला का नामांकन रद्द कराने में अपनी भूमिका पर कहा कि उनका इसमें कोई रोल नहीं था। राणा ने कहा कि जरीवाला ने खुद कहा है कि वो चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे और आप ने जबरदस्ती उन्हें उतार दिया।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/HsFhCdo
No comments:
Post a Comment