Monday, November 21, 2022

Khagaria News: खगड़िया में कोसी की धार में डूबी नाव, दो लापता

खगड़िया: जिले के सदर प्रखंड के घुसमुरी बिशनपुर गांव के पास कोशी नदी के उप धार में एक नाव डूब गई। इस हादसे में नाव पर सवार आठ लोग डूब गए। इसमें छह लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया जबकि दो लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। इनको स्थानीय गोताखोर नदी में तलाश रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग जमा हो गए। वहीं एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि सभी लोग नाव पर सवार होकर बहियार जा रहे थे। इसी दौरान नदी की उप धार में नाव डूब गई। इसके बाद छह लोग किसी तरह से सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए हैं।
रिपोर्ट- आशीष कुमार




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/LKNShw7

No comments:

Post a Comment

PGIMER recruitment 2025: Apply online for Group B and C vacancies at pgimer.edu.in

PGIMER, Chandigarh has invited online applications for 114 Group B and C vacancies across various posts including Nursing Officer, Legal Ass...