Sunday, November 20, 2022

Patna Video: जमीन के लिए पटना में गरजी बंदूक, एक की गोली मारकर हत्या और दूसरा जख्मी

बिहटा: पटना के सिकंदरपुर गांव के देवी मंदिर के पास की दो कट्ठे जमीन पर वर्चस्व जमाने को लेकर जमकर बंदूकें गरजीं। इस विवाद में गांव के हरिनारायण वर्मा के 40 वर्षीय बेटे हरेंद्र वर्मा की मौत गोली लगने से हो गई। वहीं रंजीत कुमार नाम का एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची बिहटा थाने की पुलिस ने घायल युवक को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल में भेज दिया। वहां से डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया, जहां युवक जीवन और मौत से जूझ रहा है। घायल युवक को अस्पताल पहुंचाने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है।

इसलिए हुई हत्या
गांव के देवी मंदिर के पास की दो कट्ठे जमीन को गांव के ही मुकेश सिंह ने किसी दूसरे के हाथों बेच दिया था। इसका विरोध ग्रामीणों ने किया। रविवार की शाम इसी बात को लेकर गांव के ही रंजीत सिंह और मुकेश के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ते हुए गोलीबारी तक पहुंच गई। इस दौरान गोली रंजीत और हरेंद्र को लग गई। इसमे हरेंद्र की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई। जबकि रंजीत अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रहा है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के शव को बिहटा-आरा सड़क पर रख आगजनी करते हुए मार्ग को जाम कर दिया। थानाध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि मौके से एक दर्जन से अधिक जिंदा और फायर किए गए कारतूस को पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
रिपोर्ट- हनुमतेश्वर दयाल




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/7hAYQ91

No comments:

Post a Comment

Yale outspends Ivy League peers in third-quarter federal lobbying: Here’s what it spent and the issues it targeted

Yale University spent $370,000 on federal lobbying in Q3 2025, its highest this year, outpacing other Ivy League peers. The university’s eff...