Sunday, November 20, 2022

Chhapra News: यूं ही हवा जहरीली नहीं हो रही, यकीन न आए तो देखिए छपरा का ये वीडियो

छपरा: शहर में दिन-प्रतिदिन प्रदूषण बढ़ते जा रहा है। जिसका मुख्य कारण प्रदूषण को लेकर बढ़ती जा रही प्रशासनिक लापरवाही है। प्रशासनिक लापरवाही के कारण यहां प्लास्टिक कचरे को जगह-जगह जलाया जा रहा है। एनबीटी के पास शहर से सटे बाईपास सड़क के पास की तस्वीर है। यहां सड़क के दोनों तरफ कई किलोमीटर तक कचरा फेंक कर उसमें आग लगा दिया गया है। इसके चलते यहां से विषैला धुंआ निकल रहा है, जिससे राहगीरों को आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस विषैले धुंए से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है जिस पर नगर निगम नगर पंचायत का ध्यान नहीं जा रहा है और उसकी लापरवाही से ही इस तरह का प्रदूषण फैल रहा है। स्थानीय निवासी विनोद कुमार ने बताया कि लोगों के विरोध के बावजूद यहां नगर निगम और नगर पंचायतों का कचरा सड़क पर फेंका जा रहा है। इसी में आग भी लगाई जा रही है। उधर नगर निगम के आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है, इसकी जांच कराई जाएगी।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/6HRo9Ah

No comments:

Post a Comment

What the University of Virginia gave up and gained in its deal with the Trump administration to halt investigations

The University of Virginia struck a deal with the Trump administration to end a federal investigation into its admissions and diversity poli...